बलरामपुर पँचायत में नरेगा में हो रहा भ्रष्टाचार

स्वच्छता अभियान से लेकर सी सी रोड निर्माण कार्य मे फर्जी मजदूरी भरकर सरपँच सचिव निकाल रहे है लाखो रुपये
गौरिहार लवकुशनगर: गौरिहार जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायतों में जमकर भरस्टाचार हो रहा है नरेगा की राशी को सरपँच सचिव और रोजगार सहायक मिलकर ठाकाने लगा रहे है फिर भी प्रशासन उनके ऊपर कोई कार्यवाही नही कर रहा है ग्राम पँचायत बलरामपुर में सरपँच सचिव और रोजगार सहायक नरेगा की राशि को सी सी रोड से लेकर स्वच्छता अभियान मेड बधान और खेत तलाबों के निर्माण कार्यो में फर्जी मस्टर में फर्जी तरीके से मजदूरों के नाम भरकर राशी को ठाकाने लगा रहे है पंचायत ने पंचायत भवन प्रागण में सी सी रोड ग्राम बलरामपुर।
पुरानी सी सी रोड एवम केवल हाटे के मकान से माध्यमिक शाला की ओर सामुदायिक स्वच्छता परिसर ग्राम रामपुर
नाली निर्माण कार्य से लेकर मेड बंधान और खेतलाब के निर्माण कार्य के मस्टरो अपने चहेतों के नाम भरकर लाखो रुपये निकाल लिया ।अब देखना यह है कि प्रशासन इनके खिलाफ क्या कार्यवाही करता है।
जबलपुर दर्पण
अरबिंद द्विवेदी



