जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
घायल चीते की हुई मौत

जबलपुर दर्पण। पत्थर से टकराकर घायल चीतल जी सी एफ स्टेट वन परीक्षेत्र में देर शाम एक शीतल के पेड़ से टकराकर घायल होने पर उसे पशु चिकित्सालय अस्पताल लाया गया जहां उसको उपचार के बाद वापस जंगल में छोड़ दिया गया है इस संबंध में वन पाल गुलाब सिंह ने बताया कि देर शाम क्षेत्रीय लोगों से सूचना मिली थी की एक चीतल और उसका बच्चा जीसीएफ स्टेट के आसपास कराह रहे हैं जब रेस्क्यू टीम पहुंची तो चीतल और उसका बच्चा घायल था ठंड के कारण कांप रहा था उपचार के बाद चीतल की स्थिति सामान्य है।



