डिंडोरी दर्पणमध्य प्रदेशराजनीति दर्पण

वर्षों पुराने कच्ची सड़क मार्गों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ने की मांग

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के वर्षों पुराने कच्ची सड़क मार्गों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पक्की मार्ग बनाए जाने की मांग को लेकर एक पत्र सौंपा गया है। बताया गया कि मांग को लेकर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष दशरथ सिंह राठौर ने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को मांग पत्र सौंपकर वर्षों पुराने कच्ची सड़क मार्गों को पक्की सड़क बनाए जाने की मांग की है। गौरतलब है कि पिछले दिनों बड़ी बिछिया में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने फग्गन सिंह कुलस्ते कार्यक्रम स्थल पहुंचे थे, जहां आयोजकों द्वारा भव्यता के साथ स्वागत किया गया। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र पाल कुशराम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुधीर दत्त तिवारी, पंडित शरद शर्मा, शल्लू शैलेंद्र ठाकुर सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे थे। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे श्री कुलस्ते को दशरथ सिंह राठौड़ जिला अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मांग पत्र सौंपकर कच्ची सड़क मार्ग को पक्की सड़क मार्ग बनाने की मांग की गई है। मांगों को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री कुलस्ते ने जल्द से जल्द प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पक्की सड़क मार्ग बनाने का आश्वासन दिया है। मांग पत्र में उल्लेख किया गया कि बड़ी बिछिया से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर ग्राम चटुआ है, जो काफी समय से कच्ची सड़क मार्ग है, लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही हैं। इसी तरह बिछिया से कनईसंगवा एवं सिमरिया से कुकर्रामठ तक कच्ची सड़क मार्ग है, जबकि इन्हीं मार्गों से हर दिन सैकड़ों लोगों का आवागमन रहता है। इन्हीं तीन बहू उपयोगी कच्ची सड़क मार्गों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ने के लिए केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को मांग पत्र सौंपा गया हैं। इसी तरह मुख्य मार्ग सिमरिया तिराहा में स्वागत गेट, ग्राम पंचायत सरहरी भाग 2 बिछिया में मंगल भवन, रंगमंच आदि के लिए मांग की गई। श्री कुलस्ते की मौजूदगी में ग्राम पंचायत सरहरी के सरपंच मानिकलाल बनवासी को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई, जहां दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान डेकल सिंह बिलागर, केशव सिंह बिलागर, सरवन सिंह बिलागर, कल्लू सिंह ठाकुर, गणेश सिंह चौहान, मोहनसिंह बिलागार, सुरेश ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, युवराज सिंह ठाकुर, भूरेमल ठाकुर, सुरेश राजपूत, तिलकभान ठाकुर, रम्मू ठाकुर, नान भैया ठाकुर, माधव ठाकुर, रामनाथ ठाकुर सहित अन्य बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page