एक ही मद से वेतन दिया जाये और कटोतियाँ की जाएं

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि शासकीय महाविद्यालयों में वर्ष 2007 से लेकर वर्ष 2016 तक जितने भी दैनिक वेतन भोगी श्रमिक कार्यरत हैँ उन्हें शीघ्र अतिशीघ्र स्थायी कर्मी के आदेश प्रसारित कर दिया जाना चाहिए। शासकीय महाविद्यालयों द्वारा जिन कर्मचारियों को स्थायी कर्मचारी का आदेश दे दिया गया हैँ उन्हें जिस मद से कर्मचारी ईपीएस, एनपीएस, ईसआईसी कटौती की जा रही है उसी मद से स्थायी कर्मियों का वेतन भुगतान किया जाये।
जिले के विभिन्न शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी एवं स्थायी कर्मचारी अपनी प्रमुख मांगो को मनवाने लगातार संघर्षरत हैँ। इस हेतु वे अनेकों बार महाविद्यालय प्रशासन से वार्तालाप एवं पत्राचार तथा ज्ञापन प्रेषित कर चुके हैँ परन्तु अभी तक अपनी समस्याओँ का निराकरण नहीं करवा पाये अभी कुछ माह पहले माननीय उच्च शिक्षा मंत्री को इन कर्मचारियों के द्वारा ज्ञापन भी दिया गया परन्तु निराकरण नहीं हुआ। संगठन के बहादुर पटेल, बैजनाथ यादव, आशीष विश्वकर्मा, दिलीप साहू, सूर्यकान्त मिश्रा, जया शुक्ला, गीता झारिया, कुमोलिनी कीर्तन, मनोरमा ठाकुर, अंजना वैध,रवि विश्वकर्मा ने मांग की है।