निकिता कान्वेंट शाला में प्रदर्शनी, मनोरंजन मेला व वार्षिक कार्यक्रम सम्पन्न

जबलपुर दर्पण। निकिता कान्वेंट शाला में प्रदर्शनी, मनोरंजन मेला व वार्षिक प्रतियोगिताओं के पुरुस्कार वितरण का कार्यक्रम हर्ष उल्लास के साथ सफलता पूर्वक संपन हुआ। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. पीयूष जैन (दंत चिकित्सक) कार्यक्रम अध्यक्ष निर्मल सिंह परिहार (समाज सेवी), विशिष्ट अतिथि राहुल गोलछा (समाज सेवी) एवं शाला व्यक्ति निधि गुप्ता द्वारा रिबन काटकर एवं सरस्वती का पूजन कर किया गया । प्रदर्शनी में शाला के बच्चों द्वारा बनाए गए सामानों व विभिन्न मॉडलों को लगाता गया जिसमें दिल्ली का लाल किला ग्वारीघाट, बरगी बांध, मैहर की शारदा माँ मंदिर, ग्लोबल वार्मिंग, रानी दुर्गावती का किला, कचनार सिटी, पवन चक्की, पृथ्वी का घूमना, वायु प्रदूषण, ज्वालामुखी आदि कई अन्य विषय पर भी मॉडल बनाए गए जो प्रशंसा के योग्य रहे। साथ ही मनोरंजन मेले में कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए। अभिभावकों के मनोरंजन का ध्यान रखते हुए मेले में 1 मिनिट के गेम्स भी रखें गए एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित कई प्रश्न पूछे गए, इन खेलों का आनंद उठाते हुए कई अभिभावकों ने पुरुस्कार भी प्राप्त किये। शाला में आयोजित होने वाली वार्षिक प्रतियोगिताएँ राखी, मेहंदी, रांगोली, ड्राईंग मॉडल व चार्ट, दौड़, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज आदि प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतियोगियों को पुरुस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में शाला प्राचार्या सुनीता पाठक ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कु. माधवी अग्रहरि ने किया साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा।