पी.डब्लू.डी की उदासीनता के चलते शासकीय भवन हुये जर्जर
जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पी.डब्लू.डी की हीलाहवाली के चलते शंकर शाह नगर रामपुर के शासकीय आवास जर्जर हालत में हैं जबकि यहां समस्त विभागों के शासकीय कर्मचारी निवासरत है l कालोनियों की हालत खस्ता है जिसे मरम्मत की आवष्यकता है परंतु पी.डब्लू.डी के द्वारा शासकीय कालोनियों की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा जिससे कर्मचारियों के साथ ही उनके परिवार के आश्रित चिंतित है कि कहीं पी.डब्लू डी की उदासीनता के चलते कहीं कोई हादसा न हो जाए। क्योंकि पी.डब्लू.डी की उदासीनता के चलते शासकीय आवास जर्जर स्थिति में पहुंच गये हैl जिस वजह से कभी भी किसी भी प्रकार का हादसा हो सकता है जिससे कर्मचारियों और उनके परिवार को हानि पहुंच सकती है। कर्मचारियों के जान माल का खतरा बना रहता है क्योंकि जर्जर मकान कभी भी ध्वस्त हो सकते हैं, इसी वजह से कई कर्मचारियों को आवास मरम्मत का कार्य मजबूरी में स्वयं के खर्चे से कराना पड़ रहा है।
संघ ने आगे बताया कि लोक निर्माण विभाग, विभाग/व्यक्ति विशेष के आवासों में ही मरम्मत का कार्य कराया जाता है और इन्हे विशेष सुविधा भी दी जाती है, मरम्मत कार्यों में भेद भाव किया जाता है तथा नियम विरूद्ध निर्माण कार्य भी विभाग/व्यक्ति विशेष के आवासों में कर दिया जाता हैl इनके द्वारा मरम्मत के लिए प्राप्त शासकीय धनराशि का दुरूपयोग किया जाता है। संघ द्वारा मांग की जा रही है कि शासकीय आवासों का समुचित रूप से मरम्मत कार्य कराया जाए। शासकीय आवासों में खिड़की, दरवाजों में पेन्ट, भवनो की पुताई अतिशीघ्र की जाए एवं साथ ही जर्जर दरवाजों/खिड़कियों को बदला जाए। संघ के शहीर मुमताज़, एनोस विक्टर, दिनेष गौंड़, हेमंत ठाकरे, राकेष श्रीवास, अफरोज खान, सुधीर पावेल , गुडविन चार्ल्स ने मांग की है।