शिवांजली आईएसजेडएस चीन के मेम्बर नियुक्त
जबलपुर दर्पण। किसी भी काम में सफलता पाने के लिए उम्र कभी बाधा नहीं बनती है, कम उम्र में भी लोग सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हैं, ऐसा ही कुछ कर रही है शासकीय मो.ह. गृह विज्ञान महाविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में अध्ययन कर रही युवा शोधार्थी शिवांजली तिवारी, जिन्हें शोध अध्ययन पर आगामी 05 वर्ष के लिए इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ जूलॉजिकल साइंसेज, बीजिंग चाइना का सदस्य नियुक्त किया गया है l यह संस्था प्राणीविदों और प्राणी संगठनों के बीच संचार करके प्राणीशास्त्र को बढ़ावा देने हेतु विगत कई वर्षों से कार्य कर रही है । शिवांजली ने जूलॉजिकल साइंस के क्षेत्र में शिक्षा एवं शोध पर सर्वाधिक विश्व रिकॉर्ड का खिताब हासिल करने वाले प्राणीशास्त्र विभाग के डॉ. अर्जुन शुक्ला की देखरेख में क्लास – इंसेक्टा के विभिन्न प्रजातियों पर शोध कार्य प्रारंभ किया है । इतने कम उम्र में अपने लगन एवं मेहनत से शिवांजली ने 04 शोध सार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 01 शोध पत्र एवं डॉ. अर्जुन के साथ कीट विज्ञान पर आधारित पुस्तक द जर्नी ऑफ़ एंटमोलॉजी का सफल प्रकाशन हरियाणा से किया है । उन्होंने लगभग 06 सम्मेलनों/कार्यशालाओं में अपनी सहभागिता दी है। हाल ही में एशियन बायोलॉजिकल रिसर्च फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश द्वारा शिवांजली को आजीवन सदस्यता प्रदान की गई है । आप शहडोल विश्वविद्यालय के गणित विभाग के स्व. विनोद-प्रतीक्षा तिवारी की पुत्री है।