कुकर्रामठ मंदिर में पूजा-पाठ को लेकर कथा वाचिका व पुजारी के बीच विवाद

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस, माफी मांगने के बाद शांत हुआ मामला

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर ऋणमुक्तेश्वर मंदिर में पूजा पाठ करने पहुंचीं कथावाचक ऋचा गोस्वामी और मंदिर के पुजारी कुंज बिहारी पांडे साथ मामूली विवाद होने का मामला सामने आया है। बताया गया कि सोमवार सुबह लगभग 8:00 बजे एतिहासिक ऋणमुक्तेश्वर मंदिर में पूजा पाठ करने पहुंची कथावाचिका ऋचा गोस्वामी के साथ पुजारी की कहासुनी शुरू हो गई और मामला झूमा झटकी तक पहुंच गया। मामले को देख बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर मौजूद हो गए थे, जहां दोनों पक्षों को काफी समझाइश देने के बाद तब कहीं जाकर मामला शांत हो पाया। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को मिलते ही मौके पर एसडीओपी जगन्नाथ मरकाम, कोतवाली प्रभारी चंद्र किशोर सिरामे अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को निपटाने के लिए जोर आजमाईश शुरू की गई। गौरतलब है कि कथा वाचिका ऋचा गोस्वामी मंदिर के पुजारी कुंज बिहारी पांडे पर पूजा पाठ करने के दौरान अभद्रता का आरोप लगाकर पंडित से माफी मांगवाने की जिद पर अड़ गई। बताया गया कि पुलिस व स्थानीय लोगों कि काफी समझाइश के बाद मंदिर के पुजारी ने कथा वाचिका से माफी मांगी, तब कहीं जाकर मामला शांत हो पाया। मिली जानकारी अनुसार कथावाचिका ऋचा गोस्वामी एतिहासिक ऋणमुक्तेश्वर मंदिर में पूजा पाठ करने पहुंची थीं, जहां पूजा पाठ करने में ज्यादा टाइम होने को लेकर विवाद उपजा होना बताया जा रहा है, घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हो गए थे। आरोपों के मुताबिक पंडित के द्वारा आए दिन मनमानी की जा रही है, जिससे आसपास गांवों के भक्तों को काफी परेशानी भी होती है, लेकिन मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही।