छात्रों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

जबलपुर दर्पण।-जबलपुर श्री राम इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जबलपुर(मध्यप्रदेश) में
विगत दिवस दो दिवसीय सेफ्टी राइडिंग का आयोजन किया गया। सेफ्टी राइडिंग का आयोजन होंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर प्रा. लि. और आनंद व्हील होंडा के साथ आयोजित किया गया! जिसमें होंडा सेफ्टी राइडिंग के संदीप सिंह साधवा द्वारा सभी छात्रों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के बारे में अवगत कराया!।प्रथम दिन सभी छात्रों को कक्षा में प्रोजेक्टर के मध्यम से छात्रों को सड़क सुरक्षा संबंध जानकारी दी गई! स्टूडेंट्स को कई मामलों के गेम कराएं गए या जो विजेता बना उन्हें कई प्रकारों के उपहार दिए गए ! जिन स्टूडेंट्स ने प्रतियोगिता में भाग लिया उनको कंपनी के द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किए गए! दूसरे दिन कॉलेज के छात्रों को दोपहिया बाइक और स्कूटर के बारे में बताया गया एवम् ड्राइविंग स्किल के बारे में जानकरी दी गई और उनको रोड में गाड़ी सुरक्षित तरह से चलाना के बारे में बताया!
इस आयोजन पर श्री राम कॉलेज के चेयरमैन श्री रामेंद्र करसोलिया, होंडा दुपहिया कंपनी के एरिया इंचार्ज रोहित लोखरे, आनंद होंडा से श्री शोहित आनंद कॉलेज के प्राचार्य श्री शैलेंद्र गुप्ता एव आनंद होंडा के जनरल मैनेजर श्री राजेश चौधरी एवं उनकी समस्त टीम की उपस्थिति में सफल आयोजन पर होंडा दोपहिया कंपनी द्वारा श्री रामेंद्र करसोरिया जी को “मोमेंटो” दिया गया !