अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन चेलना संभाग महावीर महिला परिषद संजीवनी नगर शाखा द्वारा होली मिलन एवम् महिला दिवस मनाया

जबलपुर दर्पण । जब फागुन के रंग चढते है तो सारे रंग विघटित हो जाते है। सिर्फ प्रेम का रंग ही शेष बचता है। ठीक ऐसा ही रंग देखने मिला महावीर महिला परिषद् द्वारा आयोजित महिला दिवस एवम् होली मिलन के कार्यक्रम मे। कार्यक्रम की शुरुआत मे भारतीय परम्परा को ध्यान मे रखते हुए विशेष अतिथि त्रिपुरी टाइम्स की डायरेक्टर सुनैना जैसवाल पूर्व संभागीय अध्यक्ष सीमा रूपाली संभागीय अध्यक्ष सविता जैन ऑल इंडिया ब्यूटी एसोसिएशन अध्यक्ष संध्या जैन द्वारा शाखा की अध्यक्ष कमला जैन सचिव सरिता जैन सीमा जैन अनुश्री द्वारा दीपप्रज्वलन एवम् मंगलाचरण किया गया। तत्पश्चात अतिथियो द्वारा महिला दिवस एवम् होली मिलन पर अपने विचार व्यक्त किए गए शाखा कीअध्यक्ष श्रीमती कमला जैन ने कहा कि महिलाये लाचार नहीं है अगर वह ठान ले तो पर्वत भी फोड़ सकती हैं और नदियों के मुख को भी मोड सकती है। और हम महिलाओं ने शाखा के माध्यम से एकजुट होकर सेवा कार्य आप सभी महिलाओं के सहयोग से किये हैं और आगे भी करेंगे, अपने घरेलू कार्य के व्यस्ततम समय मे से समाज के लिए समय निकालना सच मे ताकत का कार्य है और वह ताकत आप मे है ,और आपके माध्यम से ही शाखा की ताकत है। इसके साथ सभी महिलाओ ने उत्साह के साथ विभिन्न खेल खेले,कैटवॉक का आनंद लिया एक दुसरे को रंग लगाकर होली की बधाईया दी। खेल मे जीते हुए प्रतिभागीयो को पुरस्कार दिये गये। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए श्रीमती संध्या जैन द्वारा जो कि ऑल इंडिया ब्यूटी एसोसिएशन की प्रेसिडेंट है उन्होंने सभी सदस्य बहनों को आ रही गर्मी के मौसम में अपनी त्वचा और बाकी सब ब्यूटी टिप्स दी मंच संचालन सरिता जैन जी द्वारा किया गया।



