खास खबरजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
नवीन प्रतिष्ठान “सीताराम ट्रेडर्स” का जि.स ठा मनोहर सिंह ने किया शुभारंभ

पाटन/जबलपुर दर्पण। आज जबलपुर रोड़ वार्ड क्र.15, साहू कॉलोनी, एच.पी.पेट्रोल पंप के सामने पाटन के नवीन प्रतिष्ठान “सीताराम ट्रेडर्स” (भवन निर्माण सामग्री) का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य ठा.मनोहर सिंह के द्वारा क्षेत्रीय जनों की गरिमामय उपस्थिति में किया गया सीताराम ट्रेडर्स के संचालक ठा. गोविंद सिंह ने बताया कि एक ही छत के नीचे ग्राहकों को भवन निर्माण से संबंधित सभी सामग्री पूर्ण गुणवत्ता और सही माप के साथ उपलब्ध रहेगी एक बार सेवा का अवसर जरूर दें। गोविंद सिंह ने प्रतिष्ठान के शुभारंभ कार्यक्रम में पधारे सभी गणमान्य जनों का आभार व्यक्त किया है।



