पशुपतिनाथ अखाड़ा के महामंडलेश्वर ने की नर्मदा मैया की महाआरती ।
जबलपुर दर्पण। संस्कारधानी के महंत पशुपतिनाथ अखाड़ा नेपाल द्वारा अनूप चैतन्य पशुपति जी महाराज को महामंडलेश्वर की उपाधि से सम्मानित किया गया है बाल्यावस्था से ही समाज कल्याण एवं सेवा में सदा छत पर रहते आए है जाति धर्म और वर्ण परंपरा से सदा ऊपर उठकर सदैव समाज के कल्याण के लिए कार्य करने के लिए पहचाने जाते हैं माता के भारत माता के सच्चे सपूत को को पति नाथ अखाड़ा पशुपतिनाथ अखाड़ा नेपाल द्वारा श्री श्री 1008 जगदाचार्य हर्षी गौरी शंकराचार्य जी की अध्यक्षता में महामंडलेश्वर पद से विभूषित किया गया है महामंडलेश्वर आज नर्मदा महाआरती में शामिल हुए महामंडलेश्वर नेपाल स्थित पशुपतिनाथ अखाड़े में महामंडलेश्वर नियुक्त होने के बाद अनूप चैतन्य पशुपति महाराज का प्रथम नगर आगमन हुआ। वे शाम को ग्वारीघाट में आयोजित माँ नर्मदा की महाआरती में शामिल हुए। उन्होंने श्रद्धालुओं को अशीर्वचन भी प्रदान किए। इस दौरान पं. विनोद कृष्ण शास्त्री पंडित वीरेंद्र महाराज योगी मयंकनाथ महराज राम बिहारी गर्ग राजेश मिश्र विवेक प्रमोद सहित बड़ी संख्या में संत व श्रद्धालु शामिल हुए।