सात बिन्दुओं को मूलमंत्र मानकर बूथ स्तर में कार्य करें भाजपा कार्यकर्ता: श्री राठौर
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मदनलाल राठौर की उपस्थिति में सहकारी कार्यकर्ताओं की वृद्ध बैठक आयोजित कि गई। बैठक में सहकारिता क्षेत्र में अपना विस्तार विकास एवं कार्यकर्ताओं की मान सम्मान बढ़ाने हेतु सात बिंदुओं पर कार्य करने की मूल मंत्र का सूत्र धार किया, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी कृतज्ञता जाहिर करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में सहकारिता प्रकोष्ठ अपना एक अलग प्रभाव दिखाकर आम मतदाता को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कराने के लिए संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि जोधपुर जिले के अंतर्गत 25% मतदान केंद्र को भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ अपने जिम्मा लेकर उन बातों को जिताने का संकल्प लिया गया है, विशेष रुप से आने वाले समय में गेहूं परिजन केंद्रों में कृषकों को कोई असुविधा ना हो उनकी उपज का सही मूल्य मिले इसकी चिंता सहकारिता प्रकोष्ठ का एक-एक कार्यकर्ता करेगा। जिले में सहकारिता का संचार व्यवस्थाओं को लेकर आम योजना का निर्माण करने हेतु सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रामलाल रजक ने बताया गया कि जिले में सहकारिता की अपार संभावना है। दुग्ध उत्पादन समितियां के निर्माण कर लोगों को आर्थिक उन्नति का अवसर प्रदान करना है, जिनका दूध उत्पाद जिले में मिल्क रूट बनाकर शहरों तक भेजा जा सके। वन समितियां को उचित बाजार उपलब्ध कराया जाए एवं मछुआ समितियों के संगठन तैयार कर एक महासंघ का निर्माण करते हुए जिले से उत्पादित मछलियों को बाहरी बाजार में बेचा जाए। सहकारी क्षेत्र में अनेक रोजगार के अवसर प्रदान करने वाले प्रकरणों का निर्माण होना चाहिए। मंडला जिला संयोजक संतोष रजक के द्वारा दोनों जिलों की सहकारी समितियों के ऊपर अपनी बात रखी और उन समितियों को आर्थिक मदद कर सक्षम बनाने की बात कही। प्रकोष्ठ के संभागीय मीडिया प्रभारी अखलेश दीक्षित ने सोशल मीडिया के बारे में कार्यकर्ता को जानकारी दी। भाजपा जिला अध्यक्ष अवध राज ने कहा कि पोलिंग बूथ पर एक एक कार्यकर्ता अपनी जवाबदारी मानकर बथों को मजबूत करें।बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में सहकारिता को मजबूत करना एवं पोलिंग बूथ को मजबूत करना है। बैठक मैं प्रमुख रूप से अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे, जिला महामंत्री जयसिंह मरावी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नरबदिया मरकाम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रीतम मरावी, सहकारी सदस्य चमरू नेताम, सरमन ठाकुर, बैजनाथ तिवारी, भारत सिंह ठाकुर, संतोष मरावी, संजय सिंह धुर्वे, भारत झरिया, बुद्ध सेन मरावी, धोबी सिंह, धरम सिंह, दीमक साहू, प्रताप सिंह मार्को, कार्यालय मंत्री पुनीत जैन, आशीष बेस, परसराम सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।