कांग्रेस ने 4 सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
“बिन मौसम” तेज बारिश व अति ओलावृष्टि से किसानों की “खड़ी फसल चौपट”
पाटन/जबलपुर दर्पण। पाटन विधान सभा क्षेत्र के अनेक ग्रामों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें पूर्णतः नष्ट हो गयी, जिससे आगामी समय में किसानों को आर्थिक तंगी एवं अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, इस आपदा की घडी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठा.विक्रम सिंह, राजेश तिवारी,दुर्गेश पटेल,शिवराम पटेल के नेतृत्व में 4 सूत्रीय मागे,प्रभावित क्षेत्रो का तत्काल मुआयना कराकर प्रभावित किसानों को 20,000/-रूपये अंकन बीस हज़ार रु.प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जावे.बैंक ऋण वसूली पर तत्काल रोक लगाई जावे,साथ ही इस वर्ष का ब्याज माफ़ किया जावे.बिजली बिल वसूली पर रोक लगाने के साथ किसानों के इस वर्ष के बिल माफ़ किये जाय एवं अन्य सरकारी व निजी वित्तीय संस्थाओं को निर्देशित किया जाय कि किसानों से किसी भी प्रकार देनदारियों की जबरन वसूली न हो इसके साथ किसानों के खेत में पहुंचकर तेज बारिश एवं ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का जायजा लिया एवं किसानों से चर्चा की,ज्ञापन सौंपने के दौरान उपस्थित रहे राजकिशोर पटेल,मनीष पटेल,अरविंद सिंह,उजयार सिंह,संजय यादव,राजेश मिश्रा,जित्तू पाठक एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।