हिंदू नव वर्ष एवं चैत नवरात्रि पर्व पर पाटन पुलिस ने की नगर में चाक-चौबंद व्यवस्था
नगर के मंदिरों में सुबह 4 बजे से महिला एवं पुरुष बल तैनात
पाटन/जबलपुर दर्पण। जिले के पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कटरा बेलखेडा ग्राम में चैत नवरात्रि एवं हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन दिनांक 22/03/2023 को सुबह 10:30 बजे पथ संचलन के उपरांत स्वयंसेवको द्वारा ग्राम कटरा बेलखेड़ा से बाईक रैली के माध्यम से लगभग 30-40 लोग सम्मिलित होंगे जो मेन रोड से पाटन नगर में प्रवेश करेंगे जो चौधरी मोहल्ला होते हुए कमानिया गेट से कटंगी चौराहा से होते हुए दीनदयाल स्टेडियम में बाईक रैली का समापन होगा। मीडिया से चर्चा के दौरान उप निरीक्षक रविशंकर उपाध्याय ने बताया कि चैत नवरात्रि एवं हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर के सभी प्रसिद्ध माता के मंदिरों में सुबह 4 बजे से महिला एवं पुरुष आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई है इसके अलावा नगर में रात्रि कालीन गस्त रात 1 बजे से सुबह 6 बजे रहेगी। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात निरीक्षक आकाश दीप साहू, आरक्षक चालक दिनेश मीणा, आरक्षक रवि कांत दुबे, प्रधान आरक्षक दीपचंद धनगर की ड्यूटी लगाई गई है।