जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
विदाई समारोह सम्पन्न
जबलपुर दर्पण। एकीकृत माध्यमिक शाला, घाना, घूँसौर में कक्षा आठवीं के छात्र -छात्राओं को शाला के अन्य कक्षाओं छटवीँ एवं सातवीं के छात्र छात्राओं ने गरिमामयी कार्यक्रम में विदाई दी। कार्यक्रम में संस्था प्रमुख श्रीमती तुलसा पटेल, मनीष शुक्ला, कुंती भलावी, दिलीप सिंह ठाकुर, सरोज कोल, माधव पाण्डेय, श्रीमती रश्मि समाधिया गुरुजनोँ की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में गुरुजनोँ ने विधार्थियो को मार्गदर्शन दिया। विद्यार्थियों ने प्रस्तुति दी।