प्रस्फुटन समिति के सेक्टर स्तरीय बैठक में दी गई योजनाओं की जानकारी
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। पिछले दिनों सोमवार को जिले के जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत अतरिया सेक्टर तीन मैं बैठक आयोजित कर शासन से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। बताया गया कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के अंतर्गत ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की सेक्टर स्तरीय बैठक के दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की विस्तृत योजना एवं फार्म भरने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए चर्चा किया गया। इसी तरह पेसा एक्ट के अंतर्गत जल, जंगल, जमीन के अधिकार के बारे में भी चर्चा करते हुए जानकारी दी गई। बैठक के दौरान राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे प्रभावी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने पर चर्चा करते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विकासखंड समन्वयक मति मंजूलता राव, नवांकुर संस्था प्रभारी दीपक वर्मे सहित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य व अन्य मौजूद रहे।