सुदामा चरित्र से मानव समाज को मित्रता का भाव समझना चाहिएः ज्ञानेश जी महाराज
जबलपुर दर्पण सिहोरा कुम्ही सतधारा।
जबलपुर दर्पण। सिहोरा तहसील ग्राम पड़रिया कला में हिरन नदी किनारे यज्ञशाला परिसर में 2 बजे से 5 बजे तक श्री विष्णु महायज्ञोत्सव एवं श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन किया गया है। महायज्ञोत्सव कार्यक्रम 15 मार्च से 23 मार्च के बीच आयोजित है। महायज्ञोत्सव श्री1008 वनवारी दास जी महाराज की प्रेरणा व गुरु कृपा से आयोजन किया गया है। कथा व्यास वृंदावन धाम ज्ञानेश महाराज जी श्रीमद् भागवत कथा में द्वारिका का ऐश्वर्य, सुदामा चरित्र की कथा सुनाई। महायज्ञोत्सव कार्यक्रम में 20 मार्च को भरभरा आश्रम से पहुंचे वनवारी दास जी महाराज। और 21 मार्च को पहुंचे सिद्मन धाम से महंत सीताराम शरण जी महाराज यज्ञशाला की परिक्रमा कर, श्रीमद् भागवत कथा को नमन कर स्मरण किया। वही ग्राम पड़रिया काला सहित दर्जनों गांव के श्रद्धालु भक्त व महिला-पुरुष कथा स्थल पहुंचकर धार्मिक कथा सुनकर पुण्य प्राप्त किया। महायज्ञोत्सव कार्यक्रम में भरभरा आश्रम से यज्ञाचार्य मनेंद्र महाराज, मोहित गर्ग, विरेंद्र गर्ग, नरेंद्र गर्ग, प्रद्युम्न पटेल, सहित सभी शिष्य मंडल विष्णु महायज्ञोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित रहे।