लाड़ली बहना योजना से प्रत्येक बहनों को लाभांवित किया जाएगा: कलेक्टर विकास मिश्रा
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण न्यूज। कलेक्टर विकास मिश्रा ने लाड़ली बहना योजना का हाट-बाजारों में व्यापक प्रचार-प्रसार, दीवार लेखन, मुनादी इत्यादि कराने के निर्देश दिए हैं, जिससे जिले की बहनें मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ उठा सके। उन्होंने गाॅव-गाॅव मे शिविरों का आयोजन कर लाड़ली बहना योजना से बहनों को लाभन्वित करने के लिए कार्यवाही में तेजी लाने को कहा है, जिससे कि चयनित बहनों को लाड़ली बहना योजना के तहत एक हजार रूपए प्रतिमाह प्रदान किया जा सके। कलेक्टर विकास मिश्रा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नंदा भलावे कुशरे, एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण, एसडीएम शहपुरा काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर रजनी वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर रमेश मरावी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डाॅ. संतोष शुक्ला, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान रावेन्द्र मिश्रा, जिला योजना अधिकारी ओ.पी. सिरसे सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।