राम नाम से नकारात्मक ऊर्जा का नाश : जीजी राम सरकार

विशालकाय सजीव हनुमान जी महाराज, अयोध्या जी का राम मंदिर माडल होगा विशेष आकर्षण
जबलपुर दर्पण। श्रीराम के पावन आशीर्वाद से जीवन में आनंद ही आनंद रहता है । राम नाम सुमिरन से वर्तमान भूत भविष्य सभी कालो के कलुषित विचारों का नाश हो जाता है ।राम नामी धुन मात्र से समस्त संसार की नकारात्मक ऊर्जा का नाश हो जाता है,श्री राम मंदिर मदन महल मे श्री राम नवमी के आयोजन की श्रंखला मे वृंदावन से पधारी दीदी डा• प्रज्ञा भारती जी द्वारा संगीत मय श्री राम कथा का वाचन किया । श्रीराम कथा पुराण में दीदी ज्ञानेश्वरी जी, दीदी मैत्रीय जी, प• ब्रजेश दीक्षित जी, श्री राम मंदिर के पुजारी प• राम कुशल पाण्डेय जी तथा पश्चिम क्षेत्र के विधायक श्री तरूण भनोट जी के अनुज श्री गौरव भनोट जी की उपस्थिति में प्रभु श्री राम का पूजन कर सैकड़ो भक्त जनो बहुत ही आंनदमय श्री राम कथा का आनंद लिया । श्री राम कथा के पूर्व श्री राम मंदिर के वरिष्ठ जनो का श्री राम मंदिर समिति एवं पश्चिम क्षेत्र के विधायक माननीय तरूण भनोट , गौरव भनोट द्वारा सम्मान पत्र एवं कारवा मिनी श्री भागवत गीता का पाठ, मोती की माला भेंट कर सभी महिला, पुरुष वरिष्ठ जनो का सम्मान किया गया। इस अवसर पर गुलशन मखीजा, मनोज शर्मा, रमेशं शर्मा, मनोज नारंग,मनीष पोपली, जितिन नारंग ,शैलेन्द्र कपूर ,नवीन हाणडा, नीरज नारंग, अनिल चंडोक ,सुभाष चंद्र शर्मा, अनिल जग्गी ,दीपक विरमानी प्रवेश खेड़ा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त जनों की उपस्थिति रही ।