विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जिलानी के स्थानांतरण पर पुष्पगुच्छ भेंट कर विदाई दी

जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत विधिक सहायता अधिकारीयों के स्थानांतरण जारी किए गए हैं । विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जिलानी का स्थानांतरण सतना जिले में किया गया है जिस पर विधार्थियों एवं शुभचिंतकों ने विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जीलानी को पुष्पगुच्छ भेंट कर विदाई दी । इसी दौरान विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जीलानी ने बताया कि जबलपुर जिले में कार्य अवधि के दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर सचिव जिला न्यायाधीश श्री उमाशंकर अग्रवाल एवं समस्त स्टाफ के द्वारा बहुत ही अच्छा सहयोग प्रदान किया गया है साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर में इंटर्नशिप के दौरान आए हुए विधि विधार्थियों के शासकीय एवं विधिक कार्यालयों से सम्बंधित कार्यवाहियों से अवगत कराने के दौरान विधि विधार्थियो का भी स्नेह प्राप्त हुआ है। सहायक विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जिलानी के स्थानांतरण पर विदाई के अवसर पर राजकुमार यादव, जयराज चौधरी,रविन्दर चड्डा, सौम्या खरे, मृगांक शुक्ला आदि उपस्थित रहे।