सांसद राकेश सिंह एवं पूर्व मंत्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू का सिरोपा
से हुआ सम्मान

जबलपुर दर्पण। संस्कारधानी जबलपुर में आज खालसा पंथ का स्थापना दिवस महापर्व वैशाखी का आयोजन गुरुद्वारा प्रेम नगर मदन महल प्रांगण में धूमधाम हर्षोल्लास और पूर्ण आस्था विश्वास के साथ किया गया । इस मौके पर जहां भव्य कीर्तन दरबार सजाए गए वही गुरु का अटूट लंगर हर वर्ग और धर्म के श्रद्धालुओं ने एक साथ एक ही पंगत में बैठकर ग्रहण करके सर्व धर्मसौहार्द की अनूठी मिसाल कायम की । इस मौके पर प्रधान सरदार प्रीतम सिंह ने सांसद राकेश सिंह एवं पूर्व मंत्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू विधायक अशोक रोहाणी जी एस ठाकुर सहित अनेक गणमान्य जनों को सिरोपा प्रदान कर सम्मानित किया । यहां राष्ट्रीय स्तर के रागी जत्थे ढाड्डी जत्थे एवं कथाकारों ने वैशाखी महापर्व के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि देश धर्म की रक्षा मजलूम की रक्षा और ऊंच-नीच के भेदभाव को मिटाने और भारतीय समाज में समरसता लाने हेतु खालसा पंथ की स्थापना की गई । वैशाखी महापर राष्ट्रीय एकता की अनूठी मिसाल है, क्योंकि भारतवर्ष के विभिन्न प्रदेशों से पंज प्यारों का चयन किया गया जिनके द्वारा खालसा पंथ स्थापित हुआ । गुरु गोविंद सिंह जी ने पंज प्यारों का सर्जन करने के उपरांत स्वयं भी उनसे दीक्षा लेकर सिंघ सजे और आपै गुरु आपै चेला की अवधारणा को चरितार्थ कर दिया। यहां सेवादारों की सेवा देखते ही बनती थी विभिन्न प्रकार की सेवा में सेवादारगण पूरी श्रद्धा और सामर्थ्य के साथ लगातार जुटे हुए थे । इतने बड़े आयोजन में गुरु का लंगर बांटना श्रद्धालुओं के चरण पादुका ओं को व्यवस्थित रखना और पूरी रात जागकर गुरु का लंगर पकाना जैसी सेवाएं अनूठी मिसाल कायम कर गयीं ।