“एंडोक्रिनोलॉजी डायबिटीज अपडेट “

जबलपुर दर्पण। एंडोक्रिनोलॉजी एवं डायबिटीज अपडेट का आयोजन दिनांक 22/04/2023 को होटल कलचुरी एवं 23/04/2023 को आई. एम. ए. हॉल राईट टाउन में एंडोक्राइन सोसायटी के नेतृत्व में किया जा रहा है, जिसमें देश से आये हुये एंडोक्राइन एवं डायबिटीज विशेषज्ञ अपने व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे । एंडोक्राइन सोसायटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. आशीष डेंगरा एवं कार्यकारी सचिव डॉ. विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि आस-पास के शहरों के चिकित्सकों को एंडोक्राइन एवं डायबिटीज से संबंधित होने वाली विभिन्न प्रकार की जटिलताओं एवं उसके निदान हेतु नवीनतम तकनीक के बारे मे बताने के लिये इस संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है । इस संगोष्ठी में दिल्ली के मशहूर एंडोक्राइन विशेषज्ञ डॉ. दीप दत्ता, मथुरा के एंडोक्राइन विशेषज्ञ डॉ. आशीष गोपाल, ग्वालियर के डॉ. पंकज जैन, लखनऊ से डॉ. शरद कुमार, भोपाल से डॉ. सोमनाथ रघुवंशी, डॉ. जयदीप खरे एवं रायपुर से डॉ. विप्लव बन्तोपाध्याय एवं डॉ. तरुण मिश्रा जबलपुर के चिकित्सकों को एंडोक्राइन एवं डायबिटीज के इलाज की नवीनतम पद्धति के बारे में जागरूक करेंगे एंडोक्राइन सोसायटी के चेयरमेन डॉ. व्ही. के. भारद्वाज एवं कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. आशीष डेंगरा ने चिकित्सों से संगोष्ठी में शामिल होकर सफल बनाने का निवेदन किया है ।



