जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

भीषण गर्मी में सुविधायुक्त वातावरण में हो मुल्यांकन/वेल्यूएषन का कार्य

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेष जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रांताध्यक्ष एंव जिलाध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि हाल ही में कक्षा आठवीं एवं पांचवी के वेल्युएषन के कार्य हेतु जबलपुर जिले के सभी ब्लाकों में वेल्युएषन के कार्य सम्पन्न कराने हेतु जबलपुर शहर एवं ग्रामीण बी.आर.सी कार्यालयों द्वारा षिक्षकों की लिस्ट जारी कर दी गयी है। ऐसे में इस भीषण गर्मी को देखते हुए सर्वसुविधायुक्त वातावरण में वेल्यूएषन का कार्य कराया जाना चाहिए। ताकि किसी भी प्रकार से षिक्षकों को कोई असुविधा न हो। संघ ने आगे बताया कि वरिष्ठ कार्यालयों को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी प्रकार के त्योहार जैसे ईद, परषुराम जयंती में षिक्षकों को अवकाष दिया जाए ताकि वे अपने घरों में त्योहार मना सकें। वहीं वेल्युएषन या मुल्यांकन के दौरान षिक्षकों को इस भीषण गर्मी में कूलर, पंखे, शीतल पेय जल एवं चाय, नास्ते की व्यवस्था हो ताकि षिक्षक सहजता पूंर्ण वातावरण में वेल्युएषन का कार्य कर सकें। यदि इस दौरान किसी भी षिक्षकों का स्वास्थ्य बिगड़ता है तो उन्हे तत्काल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए। संगठन के जिलाध्यक्ष-रॉबर्ट मार्टिन, राकेष श्रीवास, दिनेष गौंड़, स्टेनली नॉबर्ट, हेमंत ठाकरे, शहीर मुमताज़, सुधीर अवधिया, एनोस विक्टर, रऊफ खान, गुडविन चार्ल्स, अफरोज खान, फिलिप अन्थोनी, राजकुमार यादव, सुधीर पावेल, धनराज पिल्ले, प्रदीप पटेल, मनीष मिश्रा, संतोष चौरसिया, एस.बी.रजक, आर.पी.खनाल, अजय मिश्रा, फिलिप अन्थोनी, विनोद सिंह, गोपीषाह, उमेष सिंह ठाकुर, सुनील झारिया, रवि जैन, रॉबर्ट फ्रांसिस, आषाराम झारिया, अषोक परस्ते, योगेष ठाकरे, वीरेन्द्र श्रीवास, विजय झारिया, सुनील स्टीफन, वसीमुद्दीन, विनय रामजे, रामकुमार कतिया, सरीफ अहमद अंसारी, आषीष कोरी, कादिर अहमद अंसारी, अनूप डाहट, मानसिंह आर्मो आदि ने मांग की है कि वेल्यूएषन कार्य सर्वसुविधायुक्त वातावरण में हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88