दबंग ने गिराया गरीब का शौचालय शासकीय भवन भी बिक गया

ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान के तहत हर घर शौचालय निर्माण कार्य करने का एक लक्ष्य रखा गया और इस योजना ने पूरे देश मे एक अनूठा इतिहास बनकर सामने आया पर इस ऐतिहासिक पहल में चन्द जिम्मेदार ग्रहण लगा रहे हैं उमरिया जिले के जनपद मानपुर अन्तर्गत एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां शासकीय विद्यालय की खरीदी भी हो गई और विद्यालय से लगे गरीब के शौचालय को भी धराशायी कर दिया गया।
उमरिया/मानपुर।शासन की योजना अनुसार पिछले पंचवर्षी बिजोरी निवासी गोकुल यादव पिता बलराम यादव को ग्राम पंचायत बिजौरी द्वारा शौचालय भवन निर्माण हेतु ₹9000 की राशि स्वीकृत कर राशि प्रदान की गई थी जिस राशि से एवं ₹12000 की राशि अपने से मिलाकर गोकुल यादव द्वारा दो कमरे का शौचालय भवन घर के पिछवाड़े अपनी निजी जमीन में बनवाया गया था जिसे रमेश गुप्ता पिता सुंदर लाल गुप्ता ग्राम बिजौरी द्वारा शासकीय प्राथमिक पाठशाला की पुरानी बिल्डिंग को खरीद लिया गया और जेसीबी लगाकर पुरानी बिल्डिंग का समान निकालने हेतु बिल्डिंग को गिरवाया जा रहा था तभी पुरानी बिल्डिंग की 15 फीट की ऊंची दीवार शौचालय भवन के ऊपर गिरी और गोकुल यादव का शौचालय भवन घ्वस्त हो गया शौचालय भवन ध्वस्त हो जाने से सरपंच एवं सकेट्री ग्राम पंचायत बिजोरी एवं दबंग सेठ रमेश गुप्ता द्वारा बोला गया कि हम दूसरा शौचालय बनवा देंगे लेकिन 1 वर्ष बीत गया आज दिनांक तक गरीब का शौचालय भवन नहीं बनवाया गया गोकुल यादव द्वारा कई बार सरपंच सकेटरी एवं दबंग सेठ रमेश गुप्ता से बोला गया तो उन सब ने कहा कि हम नहीं बन बा पाएंगे ।
जहां शिकायत करना है करो नही बन पाएगा शौचालय-जहां इस योजना को देश-प्रदेश की सरकार अनिवार्य करते हुए सभी घरों में शौचालय बनवाने हेतु निर्देश दिए हैं वहीं इस योजना में बने शौचालय को दबंग द्वारा धराशायी करने के बाद नही बनाया जा रहा है और बार-बार यह कहा जाता है तुमको जो करना हो जहां शिकायत करना हो तो तुम कर सकते हो— अशिक्षित गरीब यादव बेचारा दर-दर भटक रहा है कोई सुनने वाला नहीं है यादव का पूरा परिवार बहू बेटियां निस्तार के लिए एक – दो किलोमीटर दूर बाहर जाने को मजबूर हैं।
प्राथमिक विद्यालय भी बिक गया-साथ ही शासकीय प्राथमिक पाठशाला बिजौरी की पुरानी बिल्डिंग जिसे सरपंच सेक्रेटरी द्वारा गांव में किसी को सूचना या मुनादी ना करवाते हुए लाखों रुपए से बनी प्राथमिक पाठशाला बिजौरी की पुरानी बिल्डिंग को गांव के दबंग सेठ रमेश गुप्ता को बेचं दिया गया या दबंगई में दे दिया गया इसका उल्लेख भी कहीं पंचायत भवन में नहीं है जो की विशेष जांच का विषय है जिस पर संज्ञान लेकर जिम्मेदारों द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित हो।



