कश्मीर ओबीसी शिविर एवं सेमिनार
बांदीपुरा । श्रीनगर कश्मीर में ओबीसी यूनाइटेड फ्रंट ऑफ इंडिया के द्वारा जम्मू और कश्मीर में ओबीसी को जागरूक करने के लिए एक प्रशिक्षण शिविर दिनांक 28 मई 2023 को लगाया गया ।जिसमें ‘ओबीसी फ्रंट ऑफ इंडिया” के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महेश मानव मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए ।जिसकी अध्यक्षता कश्मीर संभाग के ओबीसी के अध्यक्ष श्री विशारद नजर ,अध्यक्ष नगर निगम ,बांदीपोरा ने की प्रोफेसर कालिदास ऑल इंडिया ओबीसी यूनियन के जम्मू कश्मीर के सेक्रेटरी विशेष अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए सभी अनुभवी वक्ताओं ने जम्मू कश्मीर की ओबीसी की समस्याओं के बारे में जिसमें जम्मू कश्मीर में ओबीसी की आबादी लगभग 70% है इसमें सरकारी नौकरियों में मात्र 4% ही ओबीसी का आरक्षण या प्रतिनिधित्व रखा गया जोकि केंद्र सरकार में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार कम से कम 27% होना आवश्यक है साथ ही यहां इतनी बड़ी आबादी में पिछले सरकारों ने ओबीसी के लोगों को विकास के अवसर न दे करके उनको दबाए रखने का लगातार काम किया इनमें से कुछ लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों की सरकार द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई जिससे लोगों में निराशा की भावना थी अब धारा 370 हटाने के बाद पूरे देश में ओबीसी पसमांदा अर्थात पिछड़ा वर्ग एक राष्ट्रीय टीम में संगठित हो रहा है और वह जनतंत्र में अपनी आबादी के आधार पर अपनी पूरी हिस्सेदारी अधिकार हासिल करने का अभियान चलाने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है इसके तहत सभी प्रदेश और केंद्र की सरकारों को ओबीसी पसमांदा पिछड़े वर्क के देशवासियों को उनके अधिकार और हिस्सेदारी देने के लिए मजबूर होना ही पड़ेगा ओबीसी के लोगों में जोश जज्बा कायम हुआ और वह निकट भविष्य में अपने हक हुकूक हिस्सेदारी अधिकार लेकर सम्मान से जी सकेंगे कोई भी सरकार ओबीसी के बिना नहीं बन सकती है जिसको ओबीसी के लोग चाहेंगे उसी की सरकार बनेगी यह बात जम्मू-कश्मीर के ओबीसी के लोग समझने लगे हैं और उत्साह से भरे हैं इसी क्रम में मंडल कमीशन की सभी सिफारिशों को सरकारों को लागू करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा इसी तरह श्रीनगर में भी लाल चौक घंटाघर के पास 29 मई को कश्मीर संभाग के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक अगली कार्य योजना बनाने के लिए हुई उपरोक्त दोनों कार्यक्रमों में अन्य प्रमुख लोगों मेंप्रोफेसर(डा०)फैयाज अहमद, नूर मोहम्मद, मोहम्मद सफी शमा,आरिफ अली खान, जनरलिस्ट,अब्दुल हामिद, ,गुलाम हसन,अब्दुल करीम हजाम मोहम्मद शफी समा, एडवोकेट सबीर अहमद नजरअरशद शेर गुजरी, जावेद अहमद,हजाम,शौकत अली, रमजान अहमद सरपंच, तारिक अहमद चोपान,बसारत नूर चोपान,शबीर अहमद हजाम समीर अहमद चोपान आदि प्रमुख पदाधिकारियों के साथ सैकडों ओबीसी ,पसमांदा कार्यकर्ताओं ने जागरूकता शिविरों मे सम्मिलित होकर सभी विषयों मे जानकारियां हासिल कींऔर निकट भविष्य मे सभी जिलों एवं विधानसभाओं के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा ओबीसी के संवैधानिक अधिकारों ,हिस्सेदारी सभी को हासिल कराने के लिए वार्ड, मोहल्ला, गाँव-गांव घर-घर सभी को जागरुक एवं संगठित अतिसीध्र किया जायेगा।ताकि वे अपनी सभी क्षेत्रों मे हिस्सेदारी हासिल कर खुशहाली एवम स्वाभिमान के साथ जी सकें।