विगनर फ्लाईन पेंथर स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित
जबलपुर दर्पण। विगत दिवस स्थानीय स्मॉलवंडरर्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल बल्देवबाग, तथा फास्अर स्केटिंग ऐसोसिएशन के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन अवकाश में प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए, नवसिखिया स्केटिंग खिलाड़ियों के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। ऐसोसिएशन के अध्यक्ष रामकिशोर सोनी ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करना एवं उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देना। प्रतियोगिता में सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा भारत माँ व सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया, ततपश्चात प्रतियोगिता के निर्णायकों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीए राजेश जैन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चें स्केटिंग के माध्यम से जिस प्रकार अपना शारीरिक व मानसिक संतुलन रखकर स्केटिंग की स्पीड बढ़ाते हैं वह निश्चित ही स्केटिंग कोच द्वारा सिखाई गई अद्वितीय कला है। इस खेल के द्वारा खिलाड़ी अपने लक्ष्य के प्रति ध्यान केंद्रित करते हुए स्वर्णिम पथ की ओर अग्रेषित होता है वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विवेक रंजन शुक्ल (क्रीड़ा भारतीय जबलपुर महानगर) ने कहा कि खेलों के माध्यम से खिलाड़ी अपने शरीर को न सिर्फ स्वस्थ्य रखता है बल्कि अपने अंतर मन को भी पूर्ण रुप से स्वस्थ्य रखकर अपने जीवन में अनुशासन के साथ प्रगति की ओर अग्रसर होता है । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हरिप्रशन्न त्रिपाठी ने कहा कि खेलों के माध्यम से खिलाड़ी अपने देश से प्रेम करना सीखता है। वहीं देश भक्ति का जज्बा लेते हुए अंतर राष्ट्रीय व ओलंपिक स्तर की प्रतियोगिता में देश का तिरंगा संपूर्ण विश्व के समक्ष गौरव के साथ लहराता है। प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र की स्केटर्स धान्या मिश्रा, रुद्रांश तिवारी, रियांश तिवारी, विशिष्ठ सोनोने, आकर्ष चौरसिया, आराध्या तिवारी, विवेक पटेल, जानवी रजक, आदित्य कोष्टा, वाजिद अंसारी, अरमान सिंह, आदर्श तिवारी, ईशान गुप्ता, पैâजान खान, स्पर्श चौकसे, वंश विश्वकर्मा, आर्यन मरकाम, आदि खिलाड़ियों ने अपने-अपने आयु वर्ग में पदक प्राप्त कर गौरान्वित हुए ।