कृषक ब्याज माफी योजना से किसानों का आर्थिक बोझ हुआ हल्का : अशोक रोहाणी
जबलपुर दर्पण। मप्र के संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह स्वयं किसान हैं किसानों का दर्द अच्छी तरह समझते हैं यही कारण है कि सरकार के माध्यम से किसानों के ब्याज माफी सहित उनकी आय बढ़ाने के लिए नई स्कीमों से राहत पहुँचा रहे हैं” उक्त उदगार आज विटनरी सभागार में मुख्यमंत्री किसान ब्याज माफी योजना कार्यक्रम में मुख्यातिथि की आसंदी से विधायक अशोक रोहाणी ने व्यक्त किये । मंच पर उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष बरकड़े,भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ संभागीय मीडिया प्रभारी अखिलेश दीक्षित, महानगर संयोजक हरिओम शर्मा,सहसंयोजक राजेन्द्र चौधरी,जिला सहकारी केंद्रीय बैंक महाप्रबंधक डी के राय,सहकारिता उपायुक्त प्रशांत कौरव,कृषि विभाग उपसंचालक श्री निगम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया । मंचासीन भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक अशोक सिंघई ने संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की हितैषी मोदी सरकार के रक्षामंत्री राजनाथसिंह और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह द्वारा राजगढ़ के मोहनपुरा से लाखों किसानों के खातों में राशि अंतरित कर रहे हैं,और पूरे प्रदेश की प्राथमिक सहकारी समितियों के माध्यम से किसान इस कार्यक्रम से जुड़ रहे हैं आज के इस अवसर पर हम माननीय मुख्यमंत्री जी का लाखों किसानों की ओर से आभार व्यक्त करते है,अभिनंदन करते हैं । इस अवसर पर पधारे किसानों को ब्याज माफी के चेक प्रमाण स्वरूप वितरित किये गए । कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के पवन दुबे,पचौरी जी,जिला सहकारी संघ प्रबंधक राकेश वाजपेयी सहित सहकारी समितियों के प्रशासक और प्रतिनिधि उपस्थित थे ।