विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान वीर दाताओं का हुआ सम्मान

जबलपुर दर्पण। लक्ष्मी पुरा वार्ड सागर में श्री गणेश, सरस्वती माता चित्र पर फूल माला तिलक दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर फोटोग्राफर के नेतृत्व में ऐसे दान वीर रक्त दाताओं का सम्मान किया गया जो नि स्वार्थ सेवा भाव से गरीब जरूरतमंदो एवं अति बीमारी से ग्रस्त तथा दुर्घटना में अजेन्ट जन सेवा कार्य लोगों की मदद करते रहते हैं समाजसेवी रामेश्वर कोरी फोटोग्राफर राजेश फुसकेले शैलेन्द्र पटेल अजय सोनकर नंदकिशोर नामदेव आकाश मासाब चंदू कोरी सुनील जैन कालुराम मासाव नरेंद्र फोटोग्राफर डां तरूण के द्वारा सुनेना पटेल लोकेंद्र ठाकुर गौरांश पटेल बृजेश कुमार कोरी ललित पटेल संजय कोरी मुकेश विश्वकर्मा भरत सुरेन्द्र विश्वकर्मा किस्सू आदि का तिलक लगाकर फूल माला श्री फल स्मृति चिन्ह गिफ्ट देकर सभी का सम्मान किया समाजसेवी रामेश्वर कोरी फोटोग्राफर ने कहा कि विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष में उन वीर बहादुरो का सम्मान किया गया जो सदैव मदद करते रक्तदान करने में तत्पर रहते बहुत बार रक्तदान करते आ रहे और लोगों को नया जीवन दान दिया है इन महान लोगों का सम्मान किया है और हम हमारी टीम लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक करने का कार्य करते आ रहे तथा सेंकड़ों लोगों को रक्तदान करवा चुके टीम द्वारा जन सेवा कार्य विगत वर्षों से करते आ रहे हैं।