जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
बिजली के खंभे लगने से कॉलोनी वासियों ने विधायक का किया सम्मान

जबलपुर दर्पण। विजय नगर के पास स्थित आकाश बिहार गली नंबर 8 में लम्बे समय से बिजली की समस्या चल रही थी, इन माँगों को यहा के रहने वालों ने विधायक विनय सक्सेना से मांग की थी विधायक सक्सेना ने डेड लाख की लगता से बिजली के पोल लगवाये हैं, मांग पूरी होने पर क्षेत्र के लोगो ने विधायकों का स्वागत किया, इस अवसर पर लक्ष्मी सिंह ठाकुर, हरीश पटेल, सुनील महाराज, नरेंद्र सोनी, आदि मौजूद रहे।