पंचायत सरपंच कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न

जबलपुर दर्पण । मध्यप्रदेश पंचायत सरपंच संघ की कार्यसमिति की बैठक बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में आयोजित की गई जिसमें सरपंच एवं पंचायत विकास में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई जिला पंचायत जिला संघ प्रदेश स्तर पर आयोजित की गई इस बैठक में कई योजनाओं पर चर्चा की गई जिसमें ग्राम पंचायत में 2020 जून तक वर्तमान तथा चयन किए गए प्रधानमंत्री आवास योजना के सरपंचों की होने वाली युक्ति एवं मानदेय संबंधित पूर्व सरपंचों के बकाया मानदेय भुगतान हेतु कार्य योजना में बनाई गई सरपंच पर बनाई गई जांच की जाने वाली पंचायतों पर एफ आई आर द्वारा ग्राम पंचायतों की शासकीय भूमि को बचाने पंचायत के आवेदन पर मुक्त किए जाने जैसे कई विषय पर बैठक में चर्चा की गई जरा संगठन द्वारा अनुराग सोनकर एवं जगन्नाथ सोनकर को जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया प्रदेश स्तर पर कृष्ण कुमार पटेल को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया । बैठक के दौरान प्रदेश व जिला स्तर पर 3 नियुक्तियां भी प्रदान की गई, उनसे संकल्प लिया गया, कि आप सेवा भाव ईमानदारी से काम करेंगे । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्रीमती वर्षा शिव पटेल, सुशील चौबे, दीपक साहू, श्रीमती दुर्गेश पटेल, हितेश ठाकुर, अनूप सिंह बघेल, अर्चना सिसोदिया, आदि लोग मौजूद रहे ।