मनवीत को मिला मिसिस बेस्ट पसर्नलिटी अवार्ड

जबलपुर दर्पण। श्रीमती रिंचा बत्रा पाल द्वारा होटल सम्राट में आयोजित फैशनिस्टा प्रतियोगिता में शहर की कई महिलाओं ने भाग लिया जिसमे श्रीमती मनवीत भाटिया को “मिसिस बेस्ट पर्सनालिटी” का शानदार अवार्ड प्राप्त हुआ। फैशन शो प्रतियोगिता में भाग लेने का मनवीत का यह पहला प्रयास था। मनवीत भाटिया टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में प्राप्त एक उद्यमी सलाहकार है। उनका कार्यक्षेत्र अलग होने के बाद भी वे इस फैशन शो में हिस्सा लेकर सफलता अर्जित कर बहुत उत्साहित है । विजेता मनवीत भाटिया ने स्टेज पर रैंप वाक करने की अपनी वेस्ट ट्रेनर श्रीमती रिंचा बत्रा पाल का हृदयतल से आभार प्रकट करते हुए बताया कि नृत्य मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा है। श्रीमती रिंचा बत्रा ने मनवीत भाटिया की सराहना करते हुए ट्राफी एवं प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया। वही “टक इन जुत्ती” द्वारा उपहार प्राप्त हुआ एवं फेशनेबल ड्रेस पनेरी द्वारा दी गई थी ।