ब्रम्हलीन बाबा की पुण्यतिथि एवं वार्षिक महोत्सव मनाया

जबलपुर दर्पण। परम पूज्य सदगुरु श्री 1008 ब्रह्मलीन बाबा मोहन दास की पुण्यतिथि एवं वार्षिक महोत्सव पर मुख्य आयोजन 27 जून को संत समागम विशेष गरिमामयी उपस्थिति में परम पूज्य अनिरुद्धाचार्य महाराज श्री धाम वृंदावन (गौरी गोपाल आश्रम) वाले का नगर आगमन होने जा रहा है। उनके मुखारविंद से सत्संग और प्रवचन की रस धारा में संस्कारधानी को बड़े ही भक्ति भाव से रसपान कराएंगे आचार्य एवं परम पूज्य तपो मूर्ति बाबा कल्याण दास के आशीर्वाद से परम पूज्य स्वामी रामदास गुरु का आशीर्वाद और उनका सानिध्य सभी को प्राप्त होगा। ब्रह्मलीन बाबा मोहनदास की छठवीं पुण्यतिथि एवं वार्षिक महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, जिसमें शहर एवं बाहर से पधारे संत महात्माओं का आशीर्वाद दर्शन प्रवचन का लाभ प्राप्त होगा। आप सभी भक्तों से निवेदन है कि आप भी अपने इष्ट मित्रों एवं परिवार सहित इस शुभ अवसर पर पधार कर पुण्य लाभ प्राप्त करें ।
पत्रकार वार्ता में शरद कावरा, रामजी अग्रवाल, ज्ञानेंद्र द्विवेदी, साध्वी भागवती, प्रिया, दीपक द्विवेदी, मनोज नारंग, प्रवेश खेड़ा आदि उपस्थित रहे ।



