स्वीडन में ईद पर जलाई क़ुरान भड़के तुर्की और सऊदी अरब

स्वीडन । ईद पर जलाई क़ुरान भड़के तुर्की और सऊदी अरबक़ुरान जलाने की घटना को लेकर तुर्की और सऊदी अरब ने कड़ी आपत्ति जताई है.
कहा जा रहा है कि तुर्की स्वीडन को नेटो में शामिल करने का पहले से ही विरोध कर रहा था और क़ुरान जलाने की घटना ने उसे और नाराज़ कर दिया है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, स्वीडिश पुलिस ने इस घटना के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन की इजाज़त दे दी है. संयोग से क़ुरान जलाने की घटना तब हुई है, जब दुनिया भर के मुसलमान ईद-उल-अज़हा मना रहे हैं।
स्वीडन में इस्लाम विरोधी और कुर्दिश अधिकारों के समर्थन में कई विरोध प्रदर्शन के कारण तुर्की पहले से ही ख़फ़ा था. स्वीडन को नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइज़ेशन यानी नेटो में शामिल होने के लिए तुर्की का समर्थन ज़रूरी है।