जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
जिला अधिवक्ता संघ में अधिवक्ताओं एव मित्रो ने मनाया डॉ प्रशांत जी जन्मोत्सव

जबलपुर दर्पण। महाकौशल महाविद्यालय के पूर्व छात्र महाकोशल क्रीड़ा परिषद ,बॉडी बिल्डिंग चेम्पियनशिप के सयोंजक डॉ प्रशांत मिश्रा जी एड का भव्य आज भव्य जन्मदिन अधिवक्ताओं और मित्रो द्वारा फूल मालाओं एव केक काटकर मनाया गया साथ ही उन्हें बधाई एव शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर एड अशोक गुप्ता,विवेक पाठक,शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, आदित्य मिश्रा,तरुण रोहितास, राधाकृष्ण पांडे,सुरेंद्र सेन,राजेश उपाध्याय, गोविन्द अहिरवार, कपिल गायकवाड़, निजामुद्दीन, नितिन शर्मा,गुलाब सिंह ठाकुर,नीरज शुक्ला,विशाल सोनकर, अभिषेक पटेल,जयराज दिसोरिया, पवन रोहित,प्रवेश कोल्हेकर, आदि उपस्थित थे।