नर्मदा जल के अभिषेक मात्र से शिव होते हैं प्रसन्न : स्वामी नरसिंह दास जी महाराज

जबलपुर दर्पण। नर्मदा मैया के मात्र जलाभिषेक से भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते हैं। नर्मदा के पवित्र तट पर शिव निरंतर विचरण करते हैं । नर्मदा का हर कंकर शंकर है । उक्त उद्गार भूत भावन भगवान नर्वदेश्वर महादेव के रुद्राभिषेक पूजन में
नरसिंह पीठाधीश्वर डॉ. स्वामी नरसिंह दास जी महाराज ने नरसिंह मंदिर शास्त्री ब्रिज जबलपुर कहे
श्रावण मास महोत्सव में प्रतिदिन प्रातः 9 : 00 बजे से 12:00 बजे तक नरसिंह मंदिर शास्त्री ब्रिज में,
सायं कालीन 4:00 से 7:00 तक गीता धाम ग्वारीघाट में पारदेश्वर महादेव में महाराज जी के सानिध्य में रूद्राभिषेक पूजन में
रामफल शास्त्री, कामता प्रसाद गौतम ,नारायण स्वामी, संतोष उपाध्याय ,रामजी पुजारी ,हिमांशु प्रियांशु ,विवेक, लोकेश शास्त्री सहित भक्त जनों की उपस्थिति रही ।