थलपति विजय का कटा चालान

राजनीति की दुनिया में एंट्री करने वाले हैं। पिछले काफी दिनों से इस बात की चर्चा हो रही है। इस सिलसिले में एक्टर हाल ही वीएमआई यानी विजय मक्कल अयक्कम के सदस्यों से मिलने पहुंचे। लेकिन जब यहां से निकले, तो फैन्स ने उनकी कार का पीछा करना शुरू कर दिया। फैन्स ने थलपति विजय को पनाईयुर से लेकर नीलंगराई स्थित उनके घर तक फॉलो किया। उनसे बचने के चक्कर में एक्टर भारी चूक कर बैठे।
थलपति विजय फैन्स से बचने के लिए जल्दबाजी में दो से ज्यादा जगहों पर रेड लाइट जंप कर गए। इसके कारण एक्टर पर 500 रुपये का जुर्माना लगा। थलपति विजय के रेड लाइट जंप करते हुए वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। कहा जा रहा है कि थलपति विजय 2024 में अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान करेंगे और फिर 2026 में चुनाव लड़ेंगे।



