एण्डटीवी के कलाकारों ने 2025 की अपनी यादगार यात्राओं के बारे में बताया!

मुंबई,जबलपुर दर्पण। दिसंबर 2025: 2025 में एण्डटीवी के कलाकारों ने अपनी व्यस्त दिनचर्या से थोड़ा वक्त निकालकर दुनिया भर में घूमने का आनंद लिया। किसी ने नई जगहों के लाजवाब खाने का स्वाद चखा, किसी ने अपनी बहुप्रतीक्षित आध्यात्मिक यात्रा पूरी की, तो कुछ खेलों से जुड़ी खास यादें अपने साथ लेकर लौटे। स्क्रीन पर अपने किरदारों को जीवंत करने वाले ये कलाकार अब अपने सबसे यादगार सफर की यादें हमारे साथ साझा कर रहे हैं। इनमें शामिल हैं-प्रियंवदा कांत (‘घरवाली पेड़वाली‘ की लतिका), आसिफ शेख (‘भाबीजी घर पर हैं‘ के विभूति नारायण मिश्रा) और गीतंजंलि मिश्रा (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की राजेश)। प्रियंवदा कांत, जो जल्द ही ‘घरवाली पेड़वाली‘ में लतिका के रूप में नजर आएंगी, ने इस साल जापान की यात्रा की। अपने अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा, “जापान ने मेरा दिल जीत लिया! मुझे जापानी खाना हमेशा पसंद रहा है, लेकिन क्योटो में असली सुशी खाने का अनुभव बिल्कुल अलग था। हर दिन एक फूड एडवेंचर था-छोटे-छोटे रोमन कैफे, लाइव सुशी काउंटर और भीड़भाड़ वाली गलियों में छिपे प्यारे कैफे। मेरे लिए यह यात्रा खाने, संस्कृति और उन छोटी-छोटी खुशियों का खूबसूरत मिश्रण थी, जो छुट्टी खत्म होने के बाद भी दिल में बनी रहती हैं।” गीतांजंलि मिश्रा, जोकि ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में राजेश का किरदार निभा रही हैं, ने श्रीलंका की अपनी यात्रा के बारे में बताते हुए कहा, “मेरी छुट्टियां खेल और उत्साह से भरी रही! एक क्रिकेट प्रेमी होने के नाते, यह यात्रा मेरे लिए बेहद खास बन गई। श्रीलंका बहुत सुंदर है-बीच, संस्कृति और लोगों की गर्मजोशी। लेकिन मेरी सबसे यादगार याद रही क्रिकेट दिग्गज-मुथैया मुरलीधरन और सनथ जयसूर्या से मिलना। मैं सच में स्टारस्ट्रक हो गई थी! श्रीलंका की क्रिकेट संस्कृति को इतने करीब से महसूस करना बहुत प्रेरणादायक रहा। यह छुट्टी मेरे लिए खूबसूरती, रोमांच और यादगार पलों का परफेक्ट मिश्रण थी।” आसिफ शेख, जिन्हें दर्शक ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के विभूति नारायण मिश्रा के रूप में बेहद पसंद करते हैं, भावुक होकर बताते हैं,“मैं बहुत समय से अपने परिवार के साथ उमरा जाने की योजना बना रहा था और इस बार वह पूरी हो गई। मक्का शरीफ पहुँचना, काबा शरीफ के सामने खड़ा होना और दुआ करना-यह अनुभव शब्दों से परे है। वहां की शांति, भक्ति और मन में आने वाली सुकून की भावना जीवन बदल देने वाली थी। यह यात्रा सिर्फ एक ट्रिप नहीं, बल्कि कृतज्ञता, आत्मचिंतन और आध्यात्मिक संतोष का पल थी।” देखिये अपने पसंदीदा शोज-‘हप्पू की उलटन पलटन‘, रात 10 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार और ‘घरवाली पेड़वाली‘ बहुत जल्द सिर्फ एण्डटीवी पर!



