नगर कांग्रेस कमेटी ने मनाया 60 वां स्मृति दिवस समारोह
जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश के गठन के बाद प्रदेश को चंहुमुखी विकास के चौराहे तक ले जाने में संस्कारधानी के लाडले सपूत बाबू जगमोहनदास का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सहकारिता आंदोलन से लेकर महिला शिक्षा तक, समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास हो, यही जगमोहनदास जी का सपना रहा। सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक सभी क्षेत्रों में बाबू जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनके कार्यकाल में ही संस्कारधानी को जबलपुर विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज और महिला शिक्षा के क्षेत्र में होम साइंस कॉलेज की सौगातें मिलीं। उन्होनें हमेशा कर्तव्य और प्रतिष्ठा में कर्तव्य को चुनकर अपने पारिवारिक मूल्यों का संवहन किया। वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उक्त बांतें इंदिरा मार्केट स्थित प्रतिमा परिसर में बाबू जगमोहनदास जी के 60 वें स्मृति दिवस के अवसर पर वक्ताओं ने कहीं।
इस दौरान महापौर और नगर कांग्रेस अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक विनय सक्सेना, पूर्व विधायक नित्यनिरंजन खंपरिया, समाजसेवी बाबू विश्वमोहन, पूर्व मंत्री कौशल्या गोंटिया, एड रमेश श्रीवास्तव, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष एड राजेंद्र मिश्रा, युवक कांग्रेस अध्यक्ष जितिन राज, पूर्व पार्षद भगतराम, डॉ नारायण पांडे, गुड्डू चौबे सतीश तिवारी, मनोज लोधी, संजय साहू, संतोष पंडा, डॉ प्रशांत मिश्रा, मनोज सेठ, मदन लारिया, ओमप्रकाश मरवाह, गुड्डू नबी, विनय नेमा, दीपक राठौर, जयेश राठौर, महेश मेहदेले, रज्जु सराफ, विवेक यादव, चंदू जैन, अनिल सोनकर, विष्णु विनोदिया, डॉ मनीष सराफ, आकाश तिवारी, सहित कांग्रेस सेवादल और एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।