दस दिवसीय प्रशिक्षण मै आचार्य दीदियाँ समाज सेवा और बच्चों के रख रखाव का सीखेंगे हुनर
जबलपुर दर्पण। एकल अभियान अंचल जबलपुर संच सिहोरा एवं बघराजी के ग्राम बरगवां में आचार्य दीदीयों का दस दिवसीय अभ्यास वर्ग 15 जुलाई 2023 दिन शनिवार को प्रारंभ किया गया। दस दिवसीय अभ्यास वर्ग में शारीरिक शिक्षा, नैतिक शिक्षा, योग एवं खेलकूद शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा, टैक्नोलाजी ई शिक्षा, ग्राम विकास शिक्षा, धार्मिक शिक्षा, बौद्धिक शिक्षा, आदि शिक्षा का अलग-अलग काल खण्डों मै प्रशिक्षण दिये जाने का निश्चित किया गया है। महाकौशल के अलग अलग क्षेत्रों से पहुचे प्रशिक्षक शांति फटेल, मन्जु उईके, मिथिलेश लोधी, उत्तम लाल बंसल करीब 57 आचार्य दीदियों को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन उद्घाटन में संच समिति एवं भारतीय किसान संघ सिहोरा के अध्यक्ष सुरेश पटेल, संच समिति उपाध्यक्ष नारायण तिवारी, भारतीय किसान संघ तहसील मीडिया प्रभारी रमेश बर्मन, संच समिति सचिव आनंद दुबे, महेश सेन, मदनलाल काछी, रामशरण पटेल, संच प्रमुख आरती तिवारी, पूर्णिमा ठाकुर, आदि पदाधिकारी उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।