जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

सरताज को मंजिल से भटकाने कूटरचित पोस्ट किए वायरल

जबलपुर दर्पण। पिछले दिनों पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष मंगन सिद्दीकी ने शोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप पर भाजपा युवा नेता सरताज मंजिल के खिलाफ कई सारी पिक्चर्स वायरल करदी, पोस्ट वायरल होते ही सरताज मंजिल को जैसे ही इस बारे में जानकारी मिली उन्होंने तत्काल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा जी प्रदेश संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा जी एवं नगर अध्यक्ष प्रभात साहू जी तक अपनी बात पंहुंचा दी, इसके बाद सरताज मंजिल द्वारा गोहलपुर थाने में भी एक आवेदन कार्यवाही बावत दिया है जिसमें उन्होंने ने लिखा है के पूर्व मण्डल अध्यक्ष मंगन सिद्दीकी द्वारा 3 वर्ष पूर्व फेशबुक पर मेरे नाम से एक फर्जी आईडी बनाकर सीए एनआरसी के विरोध में कई सारी कूटरचित एवं एडिट की हुई पिक्चर पोस्ट करदी थीं, तब वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप से मामला सांत कराया दिया गया था, मगर वही पोस्ट विगत दिनों मंगन सिद्दीकी द्वारा सरताज मंजिल को बदनाम करने की गरज से व्हाट्सएप ग्रुप पर फिर वायरल कर दिया गया, जिससे आहत होकर वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में सरताज मंजिल ने गोहलपुर थाने में आवेदन दिया जिसकी जांच की जा रही है, ज्ञात हो के दो महीने पहले ही मंगन सिद्दीकी को शहीद अब्दुल हमीद मण्डल अध्यक्ष पद से मुक्त कर अकील अहमद को मण्डल अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया था, तब से निरन्तर मंगन सिद्दीकी पार्टी के वरिष्ठ जनों के खिलाफ शोशल मिडिया पर जहर उगलने का कार्य करता आ रहा है, उसने अपनी और नगर अध्यक्ष जी की बात की रिकार्डिंग भी शोशल मीडिया पर वायरल करा दी थी, कांग्रेसियों के सम्पर्क में रहकर शोशल मीडिया पर भाजपा वरिष्ठ जनों के खिलाफ आपत्तिजनक लेख लिखने वाले मंगन सिद्दीकी के खिलाफ उसके मण्डल अध्यक्ष के कार्यकाल में पार्टी फंड के नाम पर की गई अवैध वसूली का सरताज मंजिल द्वारा जमकर विरोध किया गया था, ज्ञात हो के मंगन सिद्दीकी के मण्डल अध्यक्ष रहते जमकर पार्टी फंड के नाम पर भृस्टाचार एवं अनियमित्ताएं की गई जिसके विरोध में सरताज मंजिल हर वक्त खड़े नजर आए इसी का बदला लेने हेतु सरताज मंजिल को बदनाम करने के लिए मंगन सिद्दीकी ने कूटरचित एडिट फोटो शोशल मिडिया पर वायरल किये ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88