पूर्व विधानसभा के अंतर्गत महर्षि सुदर्शन भवन में सामाजिक बैठक हुई संपन्न

जबलपुर दर्पण। पूर्व विधानसभा के अंतर्गत महर्षि सुदर्शन भवन में सामाजिक बैठक संपन्न हुई जिसमें सुदर्शन समाज महिला इकाई की जिला अध्यक्ष एडवोकेट अंजली दीपक नाहर ने बताया की आगामी 25 जुलाई को मांडव से प्रारंभ होकर 12 अगस्त को सागर में 100 करोड़ राशि से निर्मित होने वाले संत रविदास जी के मंदिर पर समाप्त होने वाली ‘संत शिरोमणि गुरु रविदास जी’ की यात्रा हेतु सुदर्शन भवन में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। जन अभियान परिषद मध्यप्रदेश एवं भाजपा सरकार द्वारा 25 जुलाई से 12 अगस्त 2023 के मध्य चलने वाले प्रदेश व्यापी अभियान में सहभगिता हेतु सामाजिक बंधुओ से आग्रह किया। 8 अगस्त को दोपहर 12 बजे कांचघर चौक में मंच के माध्यम से संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की यात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया जाएगा जिसमे सभी सामाजिक बंधुओं से उपस्थिति की अपील की।बैठक में पप्पू गिरानिया,जगदीश चोहटेल,जागेश समुंद्रे,विकास अर्खेल,नीरज मार्वे,दीपक नाहर, उपस्थित रहे।