विकासखंड स्तर पर खेल निरीक्षक का किया जाए पद स्वीकृत

जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश जागरूक खेल संघ के जिला अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि इस समय हर तरफ उच्च पद पर कार्यभार का दौर चल रहा है वही खेल शिक्षकों की उपेक्षा की जा रही हैं सिर्फ उनके लिए एक ही पद जिला क्रीड़ा निरीक्षक का पद है और खेल शिक्षकों की संख्या अधिक है, जिन्हें पदोन्नति का लाभ बहुत कम ही मिल पाता है। संघ ने आगे बताया कि यदि सभी ब्लॉकों में भी बी एस ओ (ब्लॉक स्पोर्ट्स ऑफिसर ) का पद अगर स्वीकृत किया जाता है तो सभी खेल शिक्षकों को उच्च पद पर कार्य करने का मौका मिल सकता है l और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में भी खेल को बढ़ावा मिलने के साथ ही उनकी सहभागिता बढ़ सकती है l ।संघ के रॉबर्ट मार्टिन, राकेश श्रीवास , धनराज पिल्ले, दिनेश गौड़ , हेमंत ठाकरे, सुधीर अवधिया , क्रिस्टोफर नरोन्हा, शशि रमन स्वामी , अजय मिश्रा, मधुमिता हाजरा, सुषमा वर्मा, पूनम कुंटे, सीमा पटेल, शीला चौहान, अनुराधा पिल्ले आदि ने आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय से मांग कि है कि सभी विकास खंडों में विकासखंड खेल निरीक्षक का पद स्वीकृत करते हुए खेल शिक्षकों को भी उच्च पद पर कार्य करने का मौका दिया जाए।