जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

भाजपा महानगर ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एवँ भ्रामक पत्र की जांच हेतु की शिकायत

जबलपुर दर्पण । मध्यप्रदेश में चुनाव आते ही कांग्रेस की बौखलाहट और झूठ सामने आने लगता है। कल कांग्रेस ने प्रदेश में एक व्यू रचना के तहत किसी ठेकेदार, एसोसिएशन के नाम से फर्जी पत्र जारी कर बड़ा झूठ बोलने के काम किया है और इस संदर्भ में कथित व्यक्ति ज्ञानेंद्र अवस्थी के वायरल पत्र की जांच की जाए और दोषियों पर कार्यवाही की जाए यह मांग करते हुए भाजपा जबलपुर ने नगर अध्यक्ष श्री प्रभात साहू के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंपा।

भाजपा नगर अध्यक्ष श्री प्रभात साहू ने कहा कांग्रेस के झूठ की हद तो देखिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, दिग्विजयसिंह और कमलनाथ के झूठ का साथ देने के लिए बीच में कूद पड़े और इस झूठे पत्र के आधार पर ट्वीट कर दिया जो, दुर्भाग्यपूर्ण है। पहले राहुल ने झूठ बोलकर प्रदेश की जनता को ठगा था और अब प्रियंका झूठ परोसकर जनता को गुमराह कर रही हैं। इस झूठ को लेकर हमारा एक-एक कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर जवाब देगा।

श्री साहू ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं द्वारा किये गए ट्वीट पर कुछ समाचार पत्रों की कटिंग में 50 प्रतिशत कमीशन की मांग संबंधित एक पोस्ट देखी जिसमे लिखा था कि मप्र में ठेकेदार के संघ ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि प्रदेश में 50 प्रतिशत कमीशन देने का ही भुगतान मिलता है। यह आरोप लगाने वाला व्यक्ति ज्ञात व्यक्ति नही है और न ही उक्त संगठन कहीं रजिस्टर्ड है। उसके बाद भी कांग्रेस नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट की है जो निंदनीय होने के साथ ही अपराध की श्रेणी में आता है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के विकास कार्यों के आगे कांग्र्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए कांग्रेस के पास सिर्फ एक ही काम बचा है, वह झूठ बोलने का। उन्होंने कहा कांग्रेस ने तो न्यायालय तक को नहीं छोड़ा, उनके अंदर सत्ता की इतनी भूख है कि आप इस बात के लिए परेशान हैं कि कैसे झूठ बोलकर मध्य प्रदेश के अंदर कुछ किया जाए, यह प्रदेश के अंदर बिलकुल नहीं हो सकता, यह आपका भ्रम है। जनता कांग्रेस के झूठे वादे और काले कारनामों से बहुत ही अच्छे से वाकिफ है इसलिए आप कितना भी झूठ क्यों न बोल लें, जनता आपके बहकावे में नहीं आने वाली है।

भाजपा ने मांग की है कि यत गंभीर प्रवत्ति का कृत्य है जिसकी तत्काल जांच कराई जाये और उस व्यक्ति तथा पोस्ट की जांच की जाए और फर्जी पाए जाने पर दोषियों पर कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर जिला महामंत्री रत्नेश सोनकर, अभय सिंह ठाकुर, रंजीत पटेल, युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ठाकुर, पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष संजय यादव, शिवराम बेन, रविन्द्र पचौरी, दीप महदेले, राजा सराफ, जगदीप टीटू, अतुल चौरसिया, संतोष लालवानी, संजय तिवारी, जय चक्रवर्ती, एलबीएस बघेल, गोपाल पटेल, सूरज सिंह, चित्रकान्त शर्मा, परमजीत लाम्बा, सर्वेश तिवारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page