खेल दिवस पर जागरूक खेल संघ कराएगा क्राॅसकंट्री एकता दौड़
जबलपुर दर्पण । मध्य प्रदेष जागरूक खेल संघ के जिलाध्यक्ष राॅबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जागरूक खेल संघ, जिला एथलेटिक एसोसिएषन एवं एम.पी.मास्टर एथलेटिक एसोसिएषन के संयुक्त तत्वाधान में क्राॅसकंट्री एकता दौड़ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विजेता एथलीटों को आकृषक पुरूस्कार दिया जाएगा।
संघ ने आगे बताया कि इस क्राॅसकंट्री दौड़ में चार ग्रुपों में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें अंडर 17 पुरूष, महिला, अंडर 19 पुरूष, महिला, पुरूष वर्ग ओपन ग्रुप सिर्फ सिविलियन के लिए एवं आर्मी ग्रुप के एथलीटों के लिए अलग से दौड़ कराई जाएगी। जिसमें सभी क्लबों के कोचों और एथलीटों के भाग लेने के लिए संघ अपील करता है वहीं षिक्षा विभाग से शासकीय एवं अषासकीय सभी व्यायाम निर्देषकों एवं दौड़ में रूचि रखने वाले बच्चों/एथलीटों से संघ अधिक से अधिक संख्या में इस प्रतियोगिता मे भाग लेकर उसे सफल बनाने के लिए सहयोग की अपेक्षा रखता है।
संघ के जिलाध्यक्ष राॅबर्ट मार्टिन, जीवन लाल रजक, अजीत कनोजिया, राममूर्ति पिल्ले, राकेष श्रीवास, धनराज पिल्ले, क्रिस्टोफर नरोन्हा, दिनेष गौंड़, कुलदीप सिंह, तेजभान सिंह, एनोस विक्टर, हेमंत ठाकरे, गुडविन चाल्र्स, शषि रमन स्वामी, नवनीत पिल्ले, सुधीर अवधिया, मोदित रजक, जितेन्द्र रजक, रामकुमार, श्यामानंद, विष्णु पनिकर, सुरेष यादव, मधुमिता हाजरा, सारिका सिंह खान, सुषम वर्मा, पूनम कुंटे, हेमलता तिवारी आदि ने सभी से अपील की है कि इस क्रॅासकंट्री एकता दौड़ में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस प्रतियोगिता को सफल बनाए।