वृंदोत्सव में बिखरा उप शास्त्रीय संगीत का जादू

जबलपुर दर्पण। त्रिलोक संस्था जबलपुर एवं महाकौशल शहीद स्मारक ट्रस्ट सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सहयोग से शास्त्रीय संगीत पर आधारित वृंदोत्सव शहीद स्मारक प्रेक्षागृह गोल बाजार में संपन्न हुआ, कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कुलजीत सिंह सेंगर ( शास्त्रीय एवं गजल गायक )एवं विशिष्ट अतिथि सजल सोनी (संगीतकार ) ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। संस्था के पदाधिकारियों ने अतिथियों का माल्यार्पण और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। यह कार्यक्रम उप शास्त्रीय संगीत पर आधारित था जिसमें चैती,दादरा,कजरी,होरी की प्रस्तुतियां डॉक्टर शिप्रा सुल्लेरे के मार्गदर्शन में दी गई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा | जिसमें सारंगी पर भोपाल से पधारे शीराज हुसैन खान ,तबले पर लोकेश मालवीय और मनु कौशल, हारमोनियम पर राजवर्धन पटेल, और गायक वृंद में थी मुस्कान सोनी, उन्नति तिवारी, शालिनी अहिरवार,अदिति पटेल,माही सोनी,श्रेया ठाकुर, श्रुति जैन,रंजना केवट, सखी जैन और माही सोनी, कार्यक्रम के अंत मैं डॉक्टर शिप्रा सुल्लेरे ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर अतिथियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर शहर के संगीत प्रेमी, नाट्य लोक परिवार, श्रीजानकी रमन परिवार उपस्थित था |मंच संचालन सत्यम तिवारी ने किया|