अपराध दर्पण

पुलिस अधीक्षक ने ली जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित एवं थाना प्रभारियों की बैठक

जबलपुर दर्पण। पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम जबलपुर में अपराध समीक्षा बैठक अति. पुलिस अधीक्षक शहर प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) कमल मौर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे, की उपस्थिति में ली गई। बैठक में जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी शहर एवं देहात तथा चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निराकरण करने के फल स्वरुप जबलपुर पुलिस को प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है इसके लिए आप सभी को बधाई।आपने आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुये सभी राजपत्रित अधिकारियांे एवं थाना प्रभारियों को कम्यूनिकेशन प्लान तैयार करने तथा कितनी अतिरिक्त पैट्रोलिंग मोबाईलों एवं बल की आवश्यकता होगी, एैसे व्यक्ति जिनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाना है उनको चिन्हांकित करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही वर्ष 2018 मे हुये विधानसभा चुनाव तथा वर्ष 2019 मे हुये लोकसभा चुनाव के दौरान पंजीबद्ध हुये अपराधों की क्या अद्यतन स्थिति है, की जानकारी ली। चुनावी प्रक्रीया सम्पन्न होने तक लायसेंसदारानों के शस्त्र लायसेंस अस्थाई रूप से निलम्बित कर दिये जाएंगे अतः थाना क्षेत्र के सभी लायसेंसदारानो के शस्त्र जमा कराने हेतु लायसेंसदारानों की सूची का सत्यापन कर लें, ताकि निर्देश प्राप्त होते ही तत्काल शस्त्र जमा कराये जा सके। इसके साथ ही आपने थानों में लंबित गिरफ्तारी एवं गैरम्यादी वारंटों की अधिक से अधिक तामीली तथा लंबित गम्भीर मामलों में फरार ईनामी उद्घोषित आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया।

आपने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये अत्यधिक सर्तक एंव सक्रीय रहने की आवश्यकता है,। शीध्र ही चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी । चुनाव सम्पन्न होने तक घोषित ईनामी अपराधियों, फरार बदमाशेंा , वारंटियों की तलाश सघनता से प्रारम्भ की जाकर अधिक से अधिक वारंटो की तामीली की जावे। असामाजिक एंव अपराधिक तत्वों, सक्रीय निगरानी बदमाशों तथा गुण्डा तत्वो के आपराधिक रिकार्ड को देखते हुये उनके विरूद्ध रिकार्ड के आधार पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, एनएसए, जिला बदर, धारा 110 जाफौ, एवं 107/116 (3) जाफौ के अंर्न्तगत कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इसके साथ ही अवैध शराब के धंधे मे लिप्त , अवैध हथियार रखने वाले एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरोपियों के विरूद्ध पतासाजी करते हुये सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाये। लंबित धारा 363 भादवि के प्रकरण में अपहृत अवयस्क बालक/बालिकाअेंा की हर सम्भव प्रयास कर दस्तयाबी हेतु निर्देशित करते हुये घटित हुये सम्पत्ति संबंधी अपराधों में चोरी गई सम्पत्ति की बरामदगी के हर सम्भव प्रयास करें इस हेतु पूर्व में पकड़े गये एवं जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों से पूछताछ करते हुये उनकी गुजर बसर की जांच कर चोरी गयी सम्पत्ति की अधिक से अधिक बरामदगी करें।
2 माह से अधिक अवधि के लंबित एस.सी./एस.टी. के प्रकरणों की आपके द्वारा समीक्षा करते हुये निकाल के सम्बंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा आदेशित किया कि मान्नीय न्यायालय में विचारण के दौरान अभियोजित प्रकरण की सतत एवं प्रभावी मॉनीटरिंग की जावे साथ ही पीड़ित को तत्काल राहत राशि दिलाई जाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page