वर्षों पुराने जर्जर पुलिया में हुआ सुराग, हादसा होने की बनी है आशंका
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। इस आदिवासी बाहुल्य जिले में सरकारी खजाने को जिम्मेदार लोग किस तरह से लूटा रहे हैं, इसका उदाहरण कूंड़ा तिराहा से समनापुर मार्ग पर बने सड़क से समझा जा सकता है। पूरे मार्ग पर गिट्टी उखड़ने लगी है, जगह जगह गड्ढे भी नजर आने लगे हैं, जबकि सड़क रिपेयरिंग के नाम पर करोड़ों रुपए निकाली गई होगी। इसी तरह कूंड़ा तिराहा से समनापुर मार्ग पर ही बल्लारपुर और कुकर्रामठ के बीच दो स्थानों पर बने वर्षों पुराने जर्जर पुलियाओं में अब सुराग हो गई है। जर्जर पुलिया से लगातार सुराग अब बड़ा आकार ले रहा है, जिससे इन दिनों राहगीरों सहित वाहन चालकों को ख़तरे की आंशका बनी हुई है। बताया गया कि वर्षों पुराने जर्जर पुलियाओं की मरम्मत कार्य लगभग दो दशक बीतने के बाद भी नहीं कराया गया, यही कारण है कि वर्षों पुराने जर्जर पुलियों में अब सुराग होना शुरू हो गए हैं। जानकारी अनुसार कुछ वर्ष पहले ही जर्जर मार्ग पर पक्की सड़क बनाई गई, लेकिन इन्हीं जर्जर पुलियों के ऊपर ही सड़कों का निर्माण कर दिया गया, जिससे अब वाहन चालकों को खतरा बना हुआ है।