पंचायत भवन से सचिव रहते हैं नदारद, शासकीय योजनाएं रहती हैं प्रभावित
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। वैसे तो इस आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी में पंचायत स्तर पर अधिकांश शासकीय योजनाएं संचालन करने में मनमानी तो पहले से ही चल रही है, जिससे ग्रामीण अंचलों में योजनाएं संचालन सही ढंग से नहीं हो पा रहे। बताया गया कि जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीण इधर-उधर भटकने हुए नजर आ रहे हैं। ताजा मामला जिले के बजाग जनपद अंतर्गत भानपुर ग्राम पंचायत से सामने आया है, जहां पंचायत के जिम्मेदार सचिव महेंद्र बघेल समय पर कार्यालय ही नहीं पहुंचते। स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो कई दिनों तक बिना बताए ही पंचायत भवन से जिम्मेदार सचिव नदारत रहते हैं, जिससे आदिवासी लोग योजनाओं का लाभ पाने के लिए इधर-उधर कार्यालयों के चक्कर लगाते दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने जिम्मेदार सचिव पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए अन्य स्थान पर स्थानांतरण कराने की मांग की है।