जबलपुर दर्पण। अत्यंत ही हर्ष हो रहा है, की मय विश्वकर्मा समाज संस्था के तत्वाधान में अपने 16 वर्ष से प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 17 सितम्बर 2023 दिन रविवार को विश्वकर्मा भगवान का पूजन अर्चन समाज के वरिष्ठ जन श्री गोरखनाथ शर्मा, विष्णु दयाल शर्मा, लाला बिहारी शर्मा, सत्य नारायण शर्मा द्वारा भगवान श्री विश्वकर्मा पूजन किया गया, इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज ने अपनी संस्कृति, संस्कार एवम एकता परिचय दिया जाता है। समाज के लोग बड़ी संख्या में अपने परिवार के साथ इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर हो कर बड़े ही हर्षोउल्लास संगीत भजन सांस्कृतिक नित्य के साथ प्रभु श्री विश्वकर्मा देव का पूजन अर्चन कर, भोग प्रसादी भंडारे किया गया है, साथ ही समाज वरिष्ठजन एवम के महिला वर्ग का स्वागत सम्मान किया गया, मय विश्वकर्मा समाज संस्था आप समाचार पत्रों के आभारी है हो जो आपने हमारे कार्यक्रम के करवेज किया हृदय से आभार व्यक्त करते हैं,इस अवसर पर समाज श्री कृष्ण कुमार शर्मा अध्यक्ष, त्रिलोकी शर्मा, राज कुमार शर्मा, श्री जय प्रकाश, श्री राजेश्वर शर्मा, श्री संजय शर्मा, कोषाअध्यक्ष श्री विजय शर्मा, मय विश्वकर्मा संस्था के लोग उपस्थित थे।